500+ ‘ए’-Chhote A Ki Matra Wale Shabd Hindi Mai | छोटे ए की मात्रा वाले शब्द

छोटे ए की मात्रा वाले शब्द– नमस्कार साथियों, hindiwork.com में आपका स्वागत है, आज हम A Ki Matra Wale Shabd (ए की मात्रा वाले शब्द) के बारे में आपके साथ चर्चा करने वाले हैं। इससे पहले हमने बड़े ऊ की मात्रा वाले शब्द आपको बताए थे।

यदि आप अध्यापक हैं या फिर माता पिता है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहेगा क्योंकि इसमें हमने ए की मात्रा के शब्द चित्र सहित समझाएं है। इसके साथ ही हमने बहुत सारे ए की मात्रा से आने वाले शब्द की लिस्ट आपके सामने प्रस्तुत करने की कोशिश की है।

ए की मात्रा को आप इस तरह से दर्शा सकते है- ” े”

लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और हम आशा करते हैं कि अंत तक आपको ए की मात्रा वाले शब्द के संबंध में जो भी प्रश्न होगा उसका समाधान आपको मिल जाएगा।

‘ए’

A Ki Matra Wale Shabd (ए की मात्रा वाले शब्द)

A Ki Matra Wale Shabd h

हिंदी वर्णमाला में ‘ए’ आठवां वर्ण होता है और आज हम ए वर्ण से आने वाले शब्द आपको बताएंगे।

यहां कुछ ऐसे हिंदी शब्द दिए गए हैं जिनमें ” े” (A) की मात्रा आती है, उनके अर्थ नीचे दिए गए हैं:

  • अनेक (Anak)- “एक से ज्यादा वास्तु या लोग। उदाहरण– यहां अनेक लोग आते जाते रहते हैं।
  • सुलेख (Sulakh)- सुंदर तरह से लिखा हुआ। उदाहरण– राम ने बहुत ही सुलेख लिखा है।
  • रमेश (Ramash)- किसी व्यक्ति विशेष का नाम। उदाहरण– कमल ने रमेश को इधर आने को कहा।
  • हेयर (hair)- बाल को अंग्रेजी माध्यम में हेयर कहा जाता है। उदाहरण– करीना के हेयर बहुत ही लंबे घने और काले हैं।
  • केला (kela)- केला एक फल है। उदाहरण– केला एक ऐसा फल है जिसमे ऊर्जा प्रचुर मात्रा में होती है।

तो दोस्तों यह थे कुछ ए से आने वाले शब्द और उनके अर्थ के साथ उदाहरण भी। चलिए अब जान लेते हैं ए से आने वाले शब्द कैसे बनते हैं।

ए से आने वाले शब्द कैसे बनते हैं;

अक्षरों के अलावा शब्द को बनाने के लिए मात्राओं की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है, किस तरह से मात्राओं का प्रयोग किया जाता है संधि विच्छेद के माध्यम से चलिए जान लेते हैं। हम यहां ए की मात्रा के शब्दों का संधि विच्छेद (मतलब कि शब्दों को तोड़) कर आप को समझाने की कोशिश करेंगे।

  • क + े + स = केस
  • म + े + घ = मेघ
  • क + े + ल + ा = केला
  • ग + े + न + ा = गेना

तो कुछ इस तरह से आप हिंदी वर्ण को जोड़कर और उनमें ए की मात्रा का प्रयोग करके नया शब्द बना सकते हैं।

100 ए की मात्रा के शब्द (A Ki Matra Ke Shabd)

नीचे कुछ ए की मात्रा के शब्द दिए हुए हैं जिनका उपयोग आप अपने आवश्यकतानुसार कर सकते हैं।

ए की मात्रा के शब्दए की मात्रा के शब्द
डेरीतोड़ते
देवरदेवी
ठठेराडेमो
देवादिनेश
धकेलदेहरादून
नेपालनेत्र
नातेनिकले
पेशपेड़
परेपेरिस
पेनपूरे
पहननेपहचाने
फेमसफेक
फडेफेवरेट
फिसलेबेचना
बेहतरबेटे
बेगबैडमिंटन
बेसनबेल
बोरेभेजना
भेलभेष
मेरेमेहनत
मरेमेसेज
एकएकादशी
एक्टरएक्सप्रेस
रेलवेरेट
रेटिनारेखा
रिश्तेरिस्तेदार
राकेशरहने
लेनालेकिन
लेटनालेमन
लेवललेख
वेतनवेबसाइट
वेक्टरवेकेंसी
वालेशेरयिंग
शेल्टरश्रेस्ट
तेईसतेरह
देंनदेश
देखढेर
ढकेधेनु
नेतानेतृत्व
नारेनिन्यानवे
डेलीपेज
पेटपेपर
पेकडेट
पढ़तेपहले
पेड़प्यासे
फेसबुकफेल
फिल्मेफेकना
बेस्डबेगम
बेटीबेकाबू
बेदामबेसिक
बोलेबच्चे
भेड़भरे
भावेशभाड़े
मैंनेमेरा
मेघमेघवाल
एकरीएकलब्य
एकत्रितरेल
रेपरेटिंग
रेकॉर्डरुपये
रिसर्चरिसवत
रेशमरमेश
लेकरलेते
लेसनलेखक
लिखतेलालटेन
वेजवेदों
विशेषविवेक
शेयरशेख
श्रेयाशेष

तो यहां थे कुछ ए की मात्रा से बने हुए शब्द। नीचे हमने 2, 3 और 4 अक्षर वाले एक ही मात्रा के शब्दों को अलग-अलग प्रस्तुत करने की कोशिश की है।

2 अक्षर वाले ए की मात्रा के शब्द;

चलिए अब जान लेते हैं दो अक्षर वाले ए की मात्रा के शब्द।

2 अक्षर वाले शब्द2 अक्षर वाले शब्द
टेटूखट्टे
गेंदगेम
गेलकेला
कूड़ेकूदे
खेलखेती
खातेकेस
चेलाठेला
गानेकरे
घेरेजेठ
टेक्सझूले
गयेघेर
जेलछेना
ठेपाठेका
टेंटकेंद्र
केजीगेज
खेतगड्ढे
गेटबेल
मेरेदेश
मरेढेर
एकरेट

यह थे कुछ दो अक्षर वाले ऐसे शब्द जिनमें ए ki matra आती है।

3 अक्षर वाले ए की मात्रा वाले शब्द हिंदी में;

कुछ ऐसे शब्द जिनमें तीन अक्षर आते हैं और ए की मात्रा के शब्द है।

3 अक्षर वाले शब्द3 अक्षर वाले शब्द
टेनीसकेयर
केरलजिसने
कपड़ेकरके
केवलकेसर
खेलनागणेश
कहतेटुकड़े
केवलट्रेवल
गहनेजेवर
चेहराजेसीबी
चेतनाझेलना
घेरावजेटली
चेतकजलेबी
तेवरतेरह
तेईसतोड़ते

4 अक्षरों वाले ए(A) की मात्रा के शब्द;

चार अक्षर वाले ऐसे शब्द जिनमें े (A) ‘ए’ की मात्रा आती है।

4 अक्षर वाले शब्द4 अक्षर वाले शब्द
पहननेपहचाने
चेतावनीफेवरेट
छेड़छाड़फेसबुक
छेड़खानीमेहनत
ठेकेदारएकादशी
मेघवालएकत्रित
लालटेनशेरयिंग
सेप्टिकसिगरेट
महेकतामेहकन
क्षेत्रफलमेकअप
अभिनेत्रीअभिनेता
लटकतेठुमकते
उछलतेचहकते
रेलगाड़ीरूपरेखा
एकादशीपरफेक्ट

तो यह थे कुछ 4 अक्षरों वाले शब्द जिनके मध्य में “ए की मात्रा” आती है। हम इन शब्दों का प्रयोग रोजाना करते हैं लेकिन कभी इतना ध्यान पूर्वक नहीं सोचा कि इसमें किन मात्राओं का उपयोग किया गया है। आशा है अब आपकी कुछ सहायता हमने की होगी।

छोटे ए की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित (a ki matra wale shabd chitra sahit)

आइये ए की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित पढ़ते है क्योकि बहुत सारे बच्चो को तस्वीर के साथ पढाई करने में मजा आता है इसलिए हम आपके लिए a ki matra wale shabd with pictures के साथ पढेगे ताकि आपको समझने कोई कठिनाई न हो।

चलिए अब ए की मात्रा के शब्द चित्र सहित देख लेते हैं जिससे कि अगर आप माता पिता है तो आपको अपने बच्चों को पढ़ाने में और आसानी हो सके। इसके साथ ही अध्यापक गण भी a ki matra wale shabd with pictures download कर सकते हैं।

हमने नीचे A Ki Matra Wale Shabd With Pictures ka PDF Download बटन दिया हुआ है जिसके माध्यम से आप ए की मात्रा के शब्द तस्वीर सहित डाउनलोड कर सकते हैं।

chhote A Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF

अध्यापकों के लिए हमने खास A Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF तैयार किया है जिसे आप डाउनलोड करके बच्चों को गृह कार्य में अभ्यास के लिए दे सकते हैं। A Ki Matra Wale Shabd Ka Worksheet आपको बहुत ही मदद करने वाला है बच्चों को हिंदी भाषा के बारे में और भी ज्यादा जागरूक करने के लिए।

आपको केवल A Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF Download बटन पर क्लिक करना है और आपके पास worksheet की PDF आसानी से डाउनलोड हो जाएगी। उसके बाद आप प्रिंट करके बच्चों को होमवर्क में उस वर्कशीट को दे सकते हैं। तो मतलब अब माता-पिता भी बड़ी आसानी से अपने बच्चों को Hindi Worksheet PDF डाउनलोड कर, दे सकते हैं।

छोटे ए की मात्रा वाले शब्द से बने वाक्य

अब कुछ वाक्यों को देख लेते हैं जिनमें ए की मात्रा वाले शब्द आते हैं।

  • ऐनक- मोहित ऐनक पहनकर अच्छा दिखता है।
  • जलेबी- मोहनलाल बहुत स्वादिष्ट जलेबी बनाता है।
  • तेरा- यह तेरा घर नहीं है।
  • खेत- इस बार खेत में फसल अच्छी हुई।
  • गेट- बाहर जाने के बाद गेट बंद कर दो।
  • तेरे- तेरे मेरे बीच में क्या है।
  • मेरे- तुम्हें मेरे द्वारा एक पुस्तक दी गई है।
  • खट्टे- अंगूर खट्टे हैं।
  • गेम- मुझे यह गेम खेलना पसंद नहीं।
  • केला- केला खाने से ताकत होती है।
  • अकेला- मैं अकेला ही घूमने जा रहा हूं।
  • रमेश- यह रमेश की पुस्तक नहीं है।
  • उमेश- मैं उमेश के घर से 2 किलोमीटर दूर रहता हूं।

A Ki Matra Wale Shabd VIDEO

अगर आप वीडियो के माध्यम से ए की मात्रा वाले शब्दों को चित्र सहित देखना चाहते हैं जिसमें आपको ए की मात्रा के शब्दों का उच्चारण भी सुनने को मिलेगा। आप नीचे दी गई ए की मात्रा वाले शब्द की वीडियो देख सकते हैं।

FAQ;

ए की मात्रा कैसे लिखते हैं?

ए की मात्रा को दर्शाने के लिए आप “े” का प्रयोग कर सकते हैं।

ए की मात्रा वाले शब्द।

जेल, छेना, ठेका, टेंट, केंद्र, केजी। यह थे कुछ ऐ की मात्रा वाले शब्द।

यहाँ दिए गए शब्दों में से कुछ शब्द मुख्यतः उदाहरण हैं और A Ki Matra Wale Shabd Hindi Mai जानना चाहते हैं तो नीचे आप कमेंट कर सकते हैं हम आपके साथ और भी ए की मात्रा के शब्द को साझा करेंगे।

आशा करते हैं ऊपर दिए गए शब्दकोश से आप संतुष्ट होंगे हम hindi work के माध्यम से आपके साथ हिंदी भाषा से जुड़े सभी समस्याओं और सुझाव के बारे में बात करते हैं। हमारी वेबसाइट आपको और आपके परिवार में छोटे बच्चों को हिंदी भाषा में हो रही कठिनाई को दूर करने के लिए बनाई गई है। इस वेबसाइट में आपको छोटी-छोटी ऐसी समस्याओं का समाधान देखने को मिल जाता है जिससे कि आपको कहीं भी जाने की जरूरत ना पड़े। आप घर बैठे ही हिंदी का उचित ज्ञान ले सकते हैं।

Leave a Reply